शाहजहांपुर। दबंगों के हौसले बुलंद पेट्रोल पंप पर की फायरिंग।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में दबंगो ने पेट्रोल पंप पर अवैध असलाह से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से अफरा तफ़री मच गयी। तो वहीं पम्प के कर्मचारियों ने फायरिंग करने वाले के साथी को मय बाईक के पकड़ लिया। लेकिन फायरिंग करने वाला युवक मौके से भागने में सफल रहा। उधर सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस को मौके से कारतूस का खोकल भी बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र के ख़लीलगर्वी में बिहारी जी ऑटो सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप हैं। सेल्समैन सतीश दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब 9 बजे दो युवक बाईक से पेट्रोल डलवाने पहुँचे।जहाँ पेट्रोल डलवाले को लेकर युवकों की सेल्समैन से कहासुनी होने लगी। इसी बीच बाईक सवार युवक ने तमंचे से फायर चला दिया। पुलिस ने इस मामले में सेल्समैन की तहरीर के आधार पर अशोक राठौर और आदित्य राठौर के विरुद्ध 307,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त आदित्य की गिरफ्तारी जल्द होगी।