कानपुर। फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाने लखनऊ पहुंचे इरफान सोलंकी।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। दस्यु सुंदरी पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाने सपा विधायक इरफान सोलंकी आज लखनऊ पहुंच गए इस मौके पर उन्होंने पूर्व सांसद के राजनीतिक जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। बताया कि बेहमई के दिल दहला देने वाली घटना के बाद चर्चा में आई फूलन देवी का राजनीतिक जीवन बहुत ही सरल रहा है सांसद रहने के दौरान दिल्ली में उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी अपने साथियों के साथ कार्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद स्व॰ फूलन देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि मैं कानपुर से लखनऊ पार्टी कार्यालय कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नरेश उत्तम पटेल (प्रदेश अध्यक्ष) हाजी इरकान सोलंकी (विधायक) हाजी सरताज अनवर मो० फारूक खाँ नीलम रोमिला सिंह, मोहन जीत गम्भीर आदि लोग उपस्थिति थे।