देवबंद। ईद-उल-अजहा त्योहार को लेकर नगर पालिका की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
शिबली इकबाल\देवबंद। ईद-उल-अजहा त्योहार को लेकर नगर पालिका की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया।जिसके चलते पशुओं के अवशेष इधर उधर पड़े नहीं मिले। साथ ही बीमारियों से बचाव को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया रविवार को ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद अल्लाह की राह में कुर्बानी देने का सिलसिला शुरु हुआ।
अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार रॉय के निर्देश पर नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में सफाईकर्मी रक्त का जमाव होने से रोकने के लिए लगातार नालियों की सफाई करते रहे। पालिका के अभियान के चलते सड़कें सफाई दिखाई दीं और पशुओँ के अवशेष भी इधर उधर पड़े दिखाई नहीं दिए। मोहल्ला बेरियान, खानकाह, पठानपुरा, बेरुन कोटला, रेती चैक, अबुलमाली,किला सहित अन्य मोहल्लों में सफाई अभियान चलाने के साथ ही सेनिटाइजेशन,एंटीलार्वा और मेलीथियां आदि कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया। ताकि मौसमी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।