बिजनौर। धामपुर नगर व क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, लोगों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी,
दिनेश कुमार प्रजापति\बिजनौर। आपको बताते चलें धामपुर नगीना मार्ग ईदगाह पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया।
ईद उल अजहा के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में कई दिनों पहले से खुशियों का माहौल था। लोगों ने पर्व को लेकर पहले से ही तैयारियां पूर्ण कर ली थीं। रविवार को नगीना मार्ग स्थित ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों पर नमाजियों का सुबह से पहुंचना शुरू हो गया। ईदगाह पर शहर पेश इमाम मौलाना मुफ्ती कमर के अलावा विभिन्न मस्जिदों के मौलानाओं ने निश्चित समय पर नमाज की अदायगी कराई।
नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गिले सिकबे भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, वहीं शांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ इन्दु सिद्धार्थ, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट सहित भारी पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया।