देवबंद। शानदार रहा स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम।
.......... सीबीएससी 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बंपर आने से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल
शिबली इकबाल\देवबंद। सीबीएससी 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बंपर आने से जहां छात्र-छात्राओं में बेहद खुशी का माहौल है वहीं स्कूलों के रिजल्ट शानदार रहने से स्कूल संचालक भी खुशी से गदगद हैं’ नगर के स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा छात्र छात्राओं ने परीक्षा में , बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल परिवार क्षेत्र का नाम रोशन किया’स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पर अफशा 93ः प्रथम, जोहा 92ः द्वितीय, हुजैफा 90ः तृतीय स्थान पर रहे और हाई स्कूल में प्रथम स्थान पर अहमद 93ः, द्वितीय फैजिन 91.4ः, अब्दुल्लाह 91.2ः तृतीय स्थान पर व चैथै स्थान पर हाजरा 90.8: पर रही। विद्यालय कि कक्षा 12 के विषयो मे 85ः से ज्यादा अंक लाने वाले 57 विद्यार्थी हैं, वही कक्षा 10 के विषयो मे 85ः से ज्यादा 64 बच्चों ने अंक हासिल किए।
![]() |
परीक्षा परिणाम के बाद शिक्षक व शिक्षिकाऐं |
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन साद सिद्दीकी व को - चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने बच्चो को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और घोषणा करी के स्कूल में जल्द ही इनोवेशन व रोबोटिक्स लैब तथा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के लक्ष्य जिससे छात्र-छात्राएं अपनी योग्यताओं को विकसित कर सकें ऐसे कोर्स स्टार्ट करें जाएंगे।इसी के साथ उन्होंने इस बात की भी घोषणा करी के कक्षा 10 के मेधावी छात्रध्छात्राएं जो विद्यालय में कक्षा 11 में एडमिशन ले रहे हैं उनको फैजान उलहक मेमोरियल स्कॉलरशिप जिसमें 100ः तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी इस अवसर पर विद्यालय के मेंटरिंग व मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर मलिक मौजम ने जानकारी दी के स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल देवबंद में जल्द ही कोचिंग क्लासेस व अकैडमी जिसमें छात्र-छात्राएं निट, जईई व सीयूईटी जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकेंगे शुरू करी जा रही हैं।
प्रधानाचार्य डॉक्टर बहारुल इस्लाम ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल ने इस साल हयूमैनिटिज स्ट्रीम शुरू की है जिससे छात्र-छात्रायें भविष्य में ह्यूमैनिटीज विधा मे अपना करियर बना सके विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी विद्यार्थियों के अथक प्रयास की सरहाना की और उज्जवल भविष्य की कामना की।स्प्रिंग डेल के मैनेजमेंट ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत करने के लिए आगमी 29 जुलाई 2022 को दिन शनिवार को स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल जीटी रोड देवबंद में एक फेलिसिटेशन प्रोग्राम रखा गया है।