खैराबाद\सीतापुर। खैराबाद अवध रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बढ़ाई सुविधा।
शरद कपूर
खैराबाद\सीतापुर। खैराबाद अवध के रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों की सुविधा बढ़ाई गई जैसा कि आपको मालूम है फिर खैराबाद एक ऐतिहासिक खैराबाद अवध के नाम से जाने जाने वाला सीतापुर जनपद का वह कस्बा है जिसमें सन अट्ठारह सौ सत्तावन में सबसे पहले आजादी के लिए भारत में बिगुल फूंकने वाले आजादी के दीवानों में से एक जाने जाने वाले प्रथम शहीद अल्लामा फजले हक खैराबादी की सरजमी है जो विकास के मामले में सभी नगर पालिकाओं से काफी पिछड़ी हुई चल रही है आसपास की नगरपालिका सब विकास के मामले में आज खैराबाद से काफी ऊपर और आगे हैं वह चाहे लहरपुर , सिधौली, सीतापुर इत्यादि सभी नगर पालिका खैराबाद नगर पालिका से काफी आगे हैं खैराबाद विकास के मामले में लगातार पिछड़ रहा है।
लेकिन सौभाग्य से उसी क्षेत्र में पिछले लगभग 28 वर्षों से खैराबाद नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार सदस्य नदीम हसन खान अफरीदी ने खैराबाद ही नहीं बल्कि सीतापुर जनपद के समस्त क्षेत्रों के लिए सैकड़ों कार्य किए जिसमें ज्यादा से ज्यादा कार्यों में उनको सफलता मिलती चली गई आज उदाहरण के तौर पर खैराबाद क्षेत्र के इसी सामाजिक कार्यकर्ता ने 16 मार्च 2022 को एक ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे की सीनियर डी एन दो मानसी को खैराबाद अवध के रेलवे स्टेशन पर वेल मुसाफिरों के लिए गर्मी और बरसात में बचने , बैठने और मौसम की मार से बचाने के लिए यात्री शेड के निर्माण के लिए मांग की थी जिसमें उनके जरिए प्लेटफार्म नंबर एक पर 6 यात्री शेड और प्लेटफार्म नंबर दो और 3 पर 4 यात्री शेल्टर ताकि लोग गर्मी की धूप व बरसात से बचाया जा सकें।
मोहर्रम से पहले लगाने की मांग की थी इसी तरह जनरल डिब्बों के पास हर प्लेटफार्म पर तीन से चार हैंडपंप , प्लेटफार्म नंबर 1 से दो को जोड़ने वाले पैदल गामी पुल का निकास आबादी की तरफ पुराने स्टेशन की तरफ जोड़ने के लिए ताकि ट्रेन के मुसाफिर मालगाड़ी के नीचे से ना निकले और एक बड़ा हाल टिकट विंडो के सामने निकास द्वार पर बनाने की मांग की गई थी क्योंकि खैराबाद अवध खैराबाद अवध के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आज विकास के मामले में बहुत पीछे होता चला गया इसी सब को देख कर सामाजिक कार्यकर्ता नदीम हसन खान अफरीदी ने खैराबाद अवध के लोगों के लिए उन सुविधाओं को उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया जिसके चलते खैराबाद स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से यात्री शेल्टर का निर्माण शुरू किया गया।
यह यात्री शेड सामाजिक कार्यकर्ता की मांग के अनुसार बनाने का कार्य मोहर्रम से पहले कर दिया गया अब वह चाहे मुहर्रम मेला , चिराग मेला बड़े-बड़े उर्स जलविहार मेला या इस्तेमा जो भी कार्यक्रम खैराबाद में होगा यह यात्री शेल्टर लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे मांग के अनुसार यात्री शेल्टर हरे झंडू के ही रखे गए हैं इस तरह से आज खैराबाद को सामाजिक कार्यकर्ता की बदौलत काफी ज्यादा तादाद में यात्री शेड मिल गए जिस पर वहां की रहने वाली और सफर करने वाली आम जनता से लेकर मुसाफिरों और शिक्षिकाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता और रेलवे के सभी अधिकारियों का दिल से शुक्रिया अदा किया है सबसे खास बात यह है की बात का भी ध्यान रखा गया है के महिला डिब्बे के आसपास यात्री शेल्टर जरूर हो इन यात्री शेल्टर के बन जाने पर नदीम हसन खां ने और समस्त कस्बा के लोगों ने सारे रेल अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हैं।