देवबंद। ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने नकुड़ की क्रिकेट टीम को हराकर टूर्नामेंट की विजेता टीम का खिताब हासिल किया।
शिबली इकबाल\देवबंद। हाईवे स्थित ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी मे चल रहे अंडर16 फर्स्ट फैजान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया। , टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने नकुड़ की क्रिकेट टीम को हराकर टूर्नामेंट की विजेता टीम का खिताब हासिल किया ग्लोबल नॉलेज पार्क के ग्राउंड में हुए फाइनल मैच में ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 25 ओवर में 212 रन का लक्ष्य नकुड़ की केल्विन क्रिकेट एकेडमी के समक्ष रखा। जवाब में केल्विन क्रिकेट एकेडमी नकुड़ की टीम मात्र 10 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच अभिषेक पुंडीर को दिया गया। मुख्य अतिथि सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अकरम सैफी ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अंडर 16 अंडर 14 मैच होंगे ग्लोबल एकेडमी में अकरम सैफी ने कहा कि आने वाले समय में अंडर-16 व अंडर-14 के ट्रायल मैच देवबंद की ग्लोबल एकेडमी में ही कराए जाएंगे। ग्लोबल के चेयरमैन साद सिद्दीकी व को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान खिलाडिय़ों को संस्था द्वारा मुफ्त कोचिंग के साथ ही हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर फैजान हास्पिटल के डायरेक्टर डा. सलीमुर्रहमान, साजिद उमर, ग्लोबल एकेडमी के कोच मोहम्मद शोएब, विनय कुमार, रविश राठी,अर्जुन सिंह, राजशेखर, राजीव गोयल मौजूद रहे।