कासगंज। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार खत्म होने के साथ मजबूत हुई कानून व्यवस्था:-प्रतिभा शुक्ला।
.......... कासगंज पहुंची योगी सरकार की राज्य मंत्री ने गिनाई सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां।
अतुल यादव (रवि)\कासगंज। सूबे की योगी सरकार में बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला आज कासगंज पहुंची, जहां उन्होंने सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाते हुए कहां कि सरकार के 100 दिनों के लिए एक वृहद कार्ययोजना बनाई गई थी और योजनाएं धरातल पर उतरी। राज्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार खत्म होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है जिसका उद्देश्य समाज की पंक्ति में सबसे आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि 2017 की तर्ज पर जब दोबारा योगी जी की सरकार बनी इसके बाद लक्ष्य निर्धारित कर के कार्य योजना बनाई गईं, इसके साथ ही सीएम योगी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का एक सामूहिक प्रयास किया गया जिसका परिणाम हम सब लोगों के सामने हैं। राज्य मंत्री ने बताया कि कई विभाग तो ऐसे हैं जिन्होंने 100 दिनों के लक्ष्य को पार करते हुए आगे के लक्ष्य के लिए बहुत तेजी से प्रयास किया है और 100 दिन के अंदर ही 200 दिनों का लक्ष्य करके दिखाया है।
- योगी सरकार ने मजबूती से बढ़ाया कदम
कासगंज पहुंची राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि जनादेश के बाद उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता और उनकी सुरक्षा समृद्धि और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ योगी सरकार ने बहुत ही मजबूती के साथ कदम आगे बढ़ाया है, इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश में स्वरोजगार के लिए एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसका ताजा उदाहरण जर्मनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उत्पादों को आठ रास्ता अध्यक्षों को सौंपा जाना बताया गया है।