श्रावस्ती। समाधान दिवस/थाना दिवस में आये हर फरियादियों की शिकायतों का समय से हो निस्तारण:-जिलाधिकारी
- चकमार्गाे पर अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व/पुलिस टीम मौके पर जाएं, हटवायें अतिक्रमण-जिलाधिकारी।
- थाना दिवस में आयी हर शिकायतों को सूचीबद्ध करें थानाध्यक्षगण-पुलिस अधीक्षक।
उक्त विचार थाना मल्हीपुर में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने व्यक्त किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बालिकाओं/महिलाओं की शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि चकमार्गो पर कहीं अतिक्रमण की शिकायत आती है तो पुलिस/राजस्व की टीम द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन कर चकमार्ग खाली कराये और अतिक्रमण कारी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि समाधान दिवस में आई छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पावे।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई0ई0एस0 सुश्री आरूषी गुप्ता, तहसीलदार जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, राजस्व निरीक्षकगण, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे। तदोपरान्त थाना सोनवा में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायते प्राप्त हुई है, उनका मौके पर जाकर बिना किसी पक्ष पात के निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई0ई0एस0 सुश्री आरूषी गुप्ता, उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।