कानपुर। ठेकेदार को जिंदा जलाने वाले बिल्डरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने को सपा विधायक इरफान सोलंकी ने की मांग।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। बकाए रुपए मांगने पर ठेकेदार को जिंदा जलाने वाले बिल्डरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग सपा विधायक इरफान सोलंकी ने की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किए ट्वीट के जरिए सपा विधायक में दोषी बिल्डरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि अपने भुगतान के लिए ठेकेदार बिल्डर के लगातार चक्कर काट रहा था। मुख्यमंत्री से मिलकर उसने अपनी पीड़ा बताई थी। लखनऊ से स्थानीय पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया था।
![]() |
इरफान सोलंकी- सपा विधायक सीसामऊ विधानसभा |
इसके बाद भी उसके साथ न्याय नहीं हुआ और बिल्डर ने ठेकेदार के पैसे नहीं दिए। जब वह कल एक बार फिर बिल्डर के पास अपने बकाया पैसे मांगने पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी गई। विधायक ने कहा अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करती, ठेकेदार को अपनी जान से हाथ धोना ना पड़ता। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिल्डरों के खिलाफ हत्या तथा पुलिस के दोषी अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।