सम्भल। विनायक वार्ष्णेय ने हाईस्कूल में मारी बाज़ी।
उवैस दानिश\सम्भल। सीबीएसई हाईस्कूल में बीमा एजेंट के बेटे विनायक वार्ष्णेय ने बाजी मारी है। विनायक ने 99.4% अंक प्राप्त करने के साथ ही सभी सब्जेक्ट में A1 हासिल किया है। विनायक यारा फर्टिलाइजर डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है।
![]() |
विनायक वार्ष्णेय मम्मी पापा और छोटे भाई के साथ |
बबराला में रहने वाले बीमा एजेंट मुनीष वार्ष्णेय के मध्यमवर्गीय परिवार में दो भाइयों में बड़ा विनायक सभी सब्जैक्ट को बराबर समय देता था मैथ उसका पसंदीदा सब्जैक्ट है वहीं इंग्लिश मैथ में उसने 100-100 तथा हिंदी साइंस सोशल साइंस एवं इन्फार्मेशन टैक्नालाजी में 99-99 अंक हासिल किए है। विनायक आईआईटी करना चाहता है। विनायक को पढ़ाई के अलावा क्रिकेट पसंद है। विनायक का पूरा परिवार बेटे की कामयाबी गदगद है।