कानपुर। विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीवर लाइन का उद्घाटन किया।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विजय नगर में जे -2 मकान नंबर 37 से मकान नंबर 202 ब्लॉक तक सीवर लाइन का उद्घाटन किया। जोकि 32 लाख की निर्माण लागत से बन रही है। विधायक ने बताया कि सीवर लाइन के पड़ जाने से घरों का गंदा पानी रोड पर नहीं बहेगा और रास्तों से निकलने वाले राहगीरों को जलभराव जैसी समस्या से भी निजात मिल जाएगा।
विधायक ने बताया कि इस गली में कई वर्षों से सीवर लाइन नहीं पड़ी हुई थी जिससे यहां रहने वाले निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अब जलभराव जैसी समस्या से निवासियों को निजात मिल जाएगा। और लोगों के घरों के अंदर पानी भरने से भी बच जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद घनश्याम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह, जेई पुनीत यादव, प्रदीप भाटिया, अजीत श्रीवास्तव, सुनील महिवाल, आदि स्थानीय जनता मौजूद रही।