देवबंद। भीम आर्मी जिला संयोजक बनाने पर दीपक बौद्ध का हुआ स्वागत।
शिबली इकबाल/देवबंद। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला संयोजक दीपक बौद्ध का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दीपक को जिम्मेदारी दिए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार भी जताया।
रविवार को हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित हुए स्वागत समारोह में भीम आर्मी के नवनियुक्त जिला संयोजक दीपक बौद्ध ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिम्मेदारी दिए जाने पर कहा कि वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ इसका निर्वहन करेंगे। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को जनपद में मजबूती देंगे और पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय की नीति को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए देवबंद विधानसभा से शुरुआत करते हुए पुनःभीम पाठशाला व रक्तदान शिविर लगाकर बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को समाज में फैलाकर चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत किया जाएगा। बहुजन विचारक बुल्ला शाह, अजय गौतम एड. व अतुल पालीवाल ने भी विचार रखे। इसमें राहुल राज, अजीत, रामेश राज, संजय, पवन, डा. लांबा, मोनू, संदीप, सूरज, आस किरण, मोहित व अमित आदि मौजूद रहे।