धामपुर\बिजनौर। युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले आरोपी शादिर को गिरफ्तार कर भेज जेल।
......... तीन दिन पूर्व अपने ही गांव निवासी एक गैर सम्प्रदाय की युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने के मामले धामपुर पुलिस ने आरोपी शादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दिनेश कुमार प्रजापति
धामपुर\बिजनौर। जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र ग्राम भटियाना खुशहालपुर निवासी अभियुक्त शादिर अहमद पुत्र यामीन अहमद अपने ही गांव की एक गैर सम्प्रदाय की नाबालिग किशोरी को अपने भाई और पिता के संरक्षण के चलते बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया था।
इस मामले में नाबालिग किशोरी के पिता की ओर से धामपुर कोतवाली में एक तहरीर में आरोपित शादिर के खिलाफ धारा 363 व 120बी भादवि व 18 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। इस मामले में एसपी के आदेश पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह के पर्यपेक्षण में तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी इन्दु सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन में गठित टीम में शामिल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, कांस्टेबिल जयप्रकाश, अमित हुड्डा व साक्षी तोमर ने आरोपी शादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।