कानपुर। पुरानी पेंशन को अंगीकार किये जाने आदि मुद्दो पर संगठन चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेगा।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। कानपुर देहात एवं उन्नाव जनपद की एक संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष हरीरचन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संगठन के निर्णय के की कटौती को समाप्त करने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, पुरानी पेंशन को अनुसार भत्तो बहाल करने तथा वित्तविहीन शिक्षकों को 10 अगस्त 2001 की नियमावली में प्राविधानित कुशल श्रमिक का वेतन दिए जाने के प्रस्ताव पारित किये गए।
बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव द्वारा आसन्न खण्ड शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के रूप में शिक्षक नेता हरीशचन्द्र दीक्षित को प्रत्यासी बनाये जाने का . प्रस्ताव पारित किया। कानपुर नगर से अनिल कुमार मिश्र, राजीव शुक्ल व निर्मल कटियार, वित्तविहीन प्रकोष्ट के राधेश्याम मिश्र, बाबू राम यादव, विशाल श्रीवास्तव एवं अखिलेश पाण्डेय तथा कानपुर देहात जनपद से आलोक अग्निहोत्री, डा. सूर्य प्रसाद सचान, शिवकुमार कटियार तथा उन्नाव जनपद से कुलदीप सिंह, सौरभ शुक्ला, वसंत दीक्षित आदि ने हरीश दीक्षित की प्रत्याशिता का प्रस्ताव किया जिसे बैठक ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में नगर निगम के शिक्षक नेता मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, कु० शुली देवी शुक्ला, डा0 कैलाश चन्द्र मिश्र सहित अनेको लोग उपस्थित थे। बैठक में प्रधानाचार्य के रूप में डा०वी० के. मिश्र, डा सन्त कुमार दीक्षित विनोद कुमार यादव, विनोद कुमार द्विवेदी, डाठ योगेश मिश्र एवं सुबोध कुमार कटियार आदि उपस्थित थे।