शाहजहांपुर। जिला कारागार में महिलाओं और पुरुषों को बितरित किये गये बस्त्र।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। जिला कारागार में स्वयं सेवी संगठन के सहयोग से गरीब महिला व पुरुष बंदियों को वस्त्र भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह के द्वारा महिला व पुरुष बंदियों को पैन्टशर्ट व साड़ियां भेंट की गईं। इस अवसर पर महिला बंदियों के साथ रह रहे बेगुनाह मासूम बच्चों को चिप्स, कुरकुरे व बिस्कुट भेंट किए गए। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर बंदियों को वस्त्र भेंट कर उनका मनोबल बढाया।
कुल 120 शर्ट, 120 पैन्ट व 32 महिला बंदियों को साड़ियां भेंट की गई शेष महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों को पूर्व में जल्दी ही साड़ियां,सलवार सूट व बच्चों को बेबीसूट व फ्राक भेंट की गई थीं। उक्त सभी सामग्री समाज सेवी राजा शैफी द्वारा उपलब्ध कराई गई। कारागार में शीघ्र ही विभिन्न राष्ट्रीय समारोहों, अन्य सांस्कृतिक, कौशल विकास, योग प्राणायाम,चिकित्सा शिविरों व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सामाजिक सहयोग लेकर बहुउद्देशीय हाल का निर्माण कराया जायेगा ताकि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराने में असुविधा न हो। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल, जेलर राजेश राय, उपजेलर सुरेंद्र गौतम आदि उपस्थित रहे।