कन्नौज। नगर पालिका की अनदेखी के चलते यहां बरसात में सड़क बनी तालाब, कोई सुनवाई नही।
रहीश खान\कन्नौज। इत्र नगरी कन्नौज की नगर पालिका की अनदेखी के चलते यहां बरसात में सड़क तालाब बन गयी है। यहां का पुलिस लाइन शेखाना रोड बरसात के बाद पूरी तरह तालाब बन गयी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है की कई बार जलभराव की समस्या दूर करने के लिये कहा, लेकि कोई सुनवाई नही हुई। थोड़ी बारिश के बाद ही पूरी सड़क पर जलभराव हो जाता है। कई मोहल्लों और गांवों को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क से रोजाना सैकड़ों छात्र छात्राएं गुजरते हैं।
पानी के बीच से जान जोखिम में डाल निकलने वालों का कहना है की पालिका प्रशासन को आमजन की कोई फिक्र नही है। सड़क से गुजरने वालों का आरोप है कि निर्माण के दौरान वाटर ड्रेनेज की अनदेखी की गयी है।