देवबंद/नागल। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाए जाने हेतु गन्ना मंत्री से मिले सुनील चौधरी ने सौंपा ज्ञापन।
शिबली इकबाल
देवबंद/नागल। क्षेत्र में स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड गांगनौली द्वारा किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौधरी ने लखनऊ में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री से मिलकर पिछले वर्ष का 251 करोड़ रूपये गन्ना भुगतान व 55 करोड़ रूपये ब्याज बकाया किसानों को दिलाए जाने की मांग की।लखनऊ में गन्ना मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए सुनील चौधरी ने बताया कि पैराई सत्र 2021-22 में कृषको द्वारा आपूर्ति करने का मूल्य अभी तक बजाज हिंदुस्तान मिल पर अवशेष है।
जिस कारण किसानों को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने,आगामी फसल की बुवाई व भरण पोषण जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है जबकि जनपद में अन्य चीनी मिलों द्वारा कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान निरंतर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिले की छह चीनी मिलों पर अभी भी 561 करोड रुपए गन्ना भुगतान व 400 करोड़ रूपये ब्याज बकाया है और जनपद का आधा बकाया केवल बजाज शुगर मिल गांगनौली पर ही शेष है।गौरबतल है कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान को समय से किए जाने की घोषणा की थी जिसकी गांगनौली स्थित चीनी मिल धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।