शाहजहांपुर। लटकते बिजली के तार बड़े हादसे को दे रहे हैं दावत।
फैयाज उद्दीन\शाहजहांपुर। मोहल्ला ताजूखेल आईनो वाली मस्जिद के पास बिजली के खंभों पर लटकते हुए तार किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। आपको बता दें मोहल्ला ताजूखेल आईनो वाली मस्जिद के पास बिजली के खंभों से तार लटक रहे हैं सुबह को स्कूल बस बच्चों को लेने आती है तो बस की छत पर तार छूकर निकलती है।
बच्चों के अभिभावकों ने बताया है की जब हम अपने बच्चों को स्कूल बस पर अपने बच्चों को बिठाते हैं तो डर लगता है कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। अगर समय रहते बिजली विभाग ने संज्ञान नहीं लिया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।