सम्भल। रहस्यमयी बीमारी से एक हज़ार से अधिक सूअरों की मौत।
एक माह के भीतर हुई मौतों से मचा हड़कंप
उवैस दानिश\सम्भल। हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां रहस्यमयी बीमारी से करीब एक हज़ार से ऊपर सूकरो (सुअर) की मौत हो गई एक साथ बड़ी तादाद में सूकरो की मौत से हड़कंप मचा हुआ है मौके पर पहुंचे अफसरों ने जांच पड़ताल के बाद ही कुछ बोल पाने की बात कही है।
आपको बता दें कि यूपी के जनपद सम्भल की सदर कोतवाली सम्भल के मौहल्ला आलम सराय, हौज भदेसराय, चौधरी सराय, टंकी पुरा, तीरथ भालेभाज खाँ सराय सहित बाल्मीकि बस्तियों में पिछले करीब एक माह से रहस्यमयी बीमारी से एक हज़ार से अधिक सूकरो की मौत हो गई इतनी बड़ी तादाद में सूकरो की मौत से बाल्मीकि समाज में हड़कंप मचा हुआ है लाखों रुपए की कीमत के सूकरो की मौत से जहां पशुपालकों में निराशा छाई हुई है।
![]() |
मुन्ना लाल यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सम्भल |
तो वही मौके पर पहुंचे पशु विभाग के अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी ली है मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्ना लाल यादव ने लगातार हो रही मौतों को लेकर बताया कि यह वायरल इनफेक्शन है मृतक सूकरों के सैंपल लेकर आईवीआर को भेजे जा रहे हैं।