शाहजहाँपुर। ससुराल आए युवक का स्टेडियम में संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से हड़कंप।
फै़याज़ उद्दीन/शाहजहाँपुर। थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा बुजर्ग के जदुनाथ सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में संदिग्ध अवस्था मे युवक का शव मिला है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी ससुराल आया हुआ था ससुर राम भरोसे गन्ना शोध परिसद में कार्यरत है मृतक युवक अपनी पत्नी को लेने हथौड़ा बुजुर्ग आया हुआ था।
बताया जा रहा है की मृतक की पत्नी ने कुछ समय पहले मायके में एक बच्चे को जन्म दिया था तब से मृतक की पत्नी अपने मायके में ही थी सुबह स्टेडियम के खिलाड़ियों द्वारा शव देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है युवक थाना सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम आँटा खुर्द का रहने वाला बताया जा रहा है । युवक अपनी पत्नी को विदा कराने के लिये ससुराल आया हुआ था घटना का कारण पता नही चल सका है पुलिस जांच में जुटी।