खैराबाद\सीतापुर। खैराबाद अवध की गड्ढा युक्त सड़क रात में गड्ढा मुक्त हुई।
शरद कपूर
खैराबाद\सीतापुर। खैराबाद अवध के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार सदस्य नदीम हसन खान अफरीदी की मांग पर पीडब्ल्यूडी ने खैराबाद अवध की अति व्यस्ततम रोड जोकि लखनऊ चुंगी से लेकर बीसीएम अस्पताल होते हुए अल्लामा फजले हक चौराहे को जाती है इस रोड पर सैकड़ों की तादाद में छोटे और बड़े गड्ढे पिछले 2 माह से बने हुए थे जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन वर्मा असिस्टेंट इंजीनियर साजिद फराज पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजीनियर गौतम और शुक्ला जी से संपर्क कर इस सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग 22 जुलाई 2022 को की थी जिसके उपरांत तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी ने जांच कराकर शाकिर अली को रोड बनाने के लिए नियुक्त किया 4 से 5 दिन पहले दिया गया ज्ञापन का असर यह हुआ।
कि जिस रोड पर तमाम लोग रात में गड्ढों के कारण चोटिल होकर गिर पड़ते थे वही बीसीएम हॉस्पिटल आने वाले मरीज व गर्भवती महिलाएं तकलीफ से तड़प उठती थी और हार्ट पेशेंट जो कुछ बता भी नहीं सकते थे दर्द को सहन करते थे वही इस रोड पर खैराबाद अवध की नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के कारण पूर्ण रूप से स्ट्रीट की लाइटें बुझी पड़ी हैं जबकि खैराबाद अवध के अंदर आने वाला यह मुख्य मार्ग है हजारों की तादाद में लोग इस रोड से दिन-रात निकलते हैं अंधेरा होने के कारण रात में लोगों को भय लगता है।
इस सब को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने रोड बनवाने की मांग की जिस पर पीडब्ल्यूडी के अंडर में आने वाली रोड को लखनऊ चुंगी से लेकर बीसीएम होते हुए अल्लामा फजले हक चौराहे तक जो रोड दिन में गड्ढा युक्त थी उसको रातों-रात गड्ढा मुक्त कर दिया गया इस रोड को गड्ढा मुक्त करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता खान व कस्बे की समस्त जनता ने पीडब्ल्यूडी के वर्मा जी साजिद सर गौतम जी शुक्ला जी और निर्माण का कार्य देखने वाले शाकिर अली और उनकी टीम का धन्यवाद अदा किया है।