सीतापुर। आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के द्वारा बैंक में खाता खोलने हेतु चर्चा की गई।
शरद कपूर\सीतापुर। विशुन नगर चौराहा खैराबाद सीतापुर स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय के सभागार में मुख्य कार्यकरिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा की गई। जिसमें सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में बैंक में खाता खोलने हेतु चर्चा की गई। जिससे संस्था अपने बचत की गई धनराशि को बैंक में जमा कर सकें तथा जरूरत पड़ने पर निकाल सकें। जिससे संस्था में बैंक के साथ लेन देन हो सके। संस्था के सभी पदाधिकारी व सद्स्यों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कि संस्था का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुलवाया जाएगा । संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि संस्था का खाता संचालन हेतु संस्था के दोनों प्रतिनिधि को नामित किया जाता है। जो कि संस्था के प्रबंधक/सचिव बिंदू मौर्या व कोषाध्यक्ष विजय पाल होंगे । एवं संस्था के खाते का संचालन हेतु दोनों प्रतिनिधियों के संयुक्त से किया जाएगा । संस्था द्वारा अगर संस्था के प्रतिनिधियों का बदलाव किया जाएगा तो उसकी सूचना बैंक शाखा में उपलब्ध कराई जाएगी । यह प्रस्ताव सभी पदाधिकारी व सदस्यों की सर्वसम्मति से पास किया गया।