सम्भल। जेल से छूटकर आए दंगे के आरोपियों ने निकाला विजय जुलूस।
........... सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हुड़दंगबाजी की वीडियो
उवैस दानिश\सम्भल। जेल से जमानत पर छूट कर आए बलबे के आरोपियों ने दर्जनों गाड़ियों संग जमानत का विजय जुलूस निकाला है इस दौरान जमकर हूटर भी बजे हैं पूरे मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मामला कैलादेवी थाना के गांव मूसापर का है जहां के बलवे के चार आरोपियों की जमानत हो गई। जिसके बाद वे दर्जनों कारों के जुलूस के संग गांव में जुलूस निकाल कर पहुंचे जैसे कोई चुनाव जीत कर पहुंचे हों जुलूस में गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही थीं इस दौरान हूटर भी गरजे हैं आपराधिक मामले में विजय जुलूस कर शक्ति प्रदर्श़न के दौरान यदि दूसरा पक्ष सामने आ जाता तो बड़ा बबाल हो सकता था जहां पूरे मामले पर पुलिस चुप्पी साधे हुए है वहीं जुलूस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।