बलिया। सात मोटरसाइकिल सहित चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी\बलिया। चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । तथा इनके कब्जे से 7 सात चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कि है। पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर निर्देशन में चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली बलिया को सफलता प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला मैय कोर्स द्वारा अभियुक्त सतीश सैनी पुत्र मुन्ना सैनी निवासी गुठली थाना बांसडीह रोड बलिया,व संतोष सिंह पुत्र रवि कांत सिंह निवासी रजौली थाना भीमपुरा बलिया, राजा कुमार गौड़ पुत्र स्वर्गीय राम जन्म गौड निवासी रतसड़ थाना गड़वार , छोटू उर्फ मल्हू राजभर पुत्र स्वर्गीय लाल जी राजभर निवासी रतसड़थाना गडवाल जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना के आधार पर रोडवेज तिराहा बलिया से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल सतीश सैनी के पास से एक नाजायज़ तमंचा 315 बोर कारतूस के साथ, व राजा कुमार गौड़ के पास से एक चाकू बरामद हुआ।
![]() |
दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक |
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार चोरों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग मिलकर मोटरसाइकिल चुरा कर बेचते हैं ,इन दो गाड़ियों के अलावा 5 गाड़ी महुआ मोड़ स्टेशन के पास छिपाकर रखे हुए हैं जिसको हम लोग आज रात में बेचने वाले ही थे मगर आप लोगों ने पकड़ लिया, इनकी निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिल और बरामद की गई, इन अपराधियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा दिया है।