सम्भल। एडीजे की गाड़ी खम्भे से टकराई।
उवैस दानिश\सम्भल। संतकबीर नगर की एडीजे की गाड़ी पोल से टकराई है, हादसे में एडीजे समेत उनके परिवार के लोग घायल हुए हैं।
![]() |
डॉ. चमन प्रकाश, जिला संयुक्त चिकित्सालय, सम्भल |
जिला संयुक्त चिकित्सालय में इमरजेंसी के प्रभारी डॉ. चमन प्रकाश ने बताया कि सम्भल की थाना हयातनगर पुलिस संतकबीर नगर की एडीजे मिर्जा जीनस और उनके परिवार के सदस्यों को इलाज को लाई थी, एडीजे की कार पोल से टकराई थी जिसमें एडीजे के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं, एडीजे की गंभीर चोट़ों को देखते हुए उन्हें रैफर किया गया है परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें थीं, जानकार सूत्रों के अनुसार घटना थाना हयातनगर क्षेत्र में गंवा-सम्भल रोड की है।