धामपुर\बिजनौर। तहसील दिवस में शिकायत पर, सुंदर नगर कॉलोनी में चला बाबा का बुलडोजर।
दिनेश कुमार प्रजापति
धामपुर\बिजनौर। नगर की सुन्दर नगर कालोनी में निवास करने वाले उन लोगों के लिए उस समय आफत खड़ी गयी जब तहसील प्रशासन ने इकड़ा नाले से सटाकर मकान बनाने वालों के बाहर पहुंचकर नाले के ऊपर पड़े पक्के स्लैब बुल्डोजर की मदद से तोड़ना शुरु कर दिया। जिससे कालोनीवासियों में जबरदस्त हड़कम्प मच गया।
एसडीएम के निर्देश पर गुरुवार को नायब तहसीलदार परमानान्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कानूनगो रतेंद्र कुमार, पटवारी दिव्य प्रताप, डेविड, लल्लन पटेल, हरिराज सिंह आदि ने बुल्डोजर की मदद से सरकारी नाले और उसके ऊपर हो रहे अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया। बता दें कि इस इलाके को पहले ही तहसील प्रशासन ने चिन्हित कर लिया था और सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिए थे कि वह है एक सप्ताह के अंदर अपना अवैध निर्माण हटा लें इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया था जिसके बाद तहसील प्रशासन ने ऐसे कब्जे को हटाया और अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराया।