सम्भल। जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 7 वर्षीय बच्ची को मिला जीवनदान।
उवैस दानिश\सम्भल। जनपद के मौहल्ला दीपा सराय निवासी मोहम्मद जावेद की पुत्री ज़ैनब के द्वारा ब्लॉक संभल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के डाक्टर नीरज शर्मा की टीम द्वारा जांच करने पर, माता पिता द्वारा बताया गया कि उनकी बच्ची को थोड़ी दूर चलने के बाद ही सांस लेने में दिक्कत की शिकायत बताती है, बच्ची की सेहत भी दिन-प्रतिदिन गिरती ही जा रही है।
बच्चे की गहन जाँच करने के बाद पता लगा कि बच्ची ज़ैनब जन्मजात ह्रदय रोग से पीड़ित है जिसे आम भाषा में दिल मे छेद की बीमारी कहा जाता है। बच्ची को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत निःशुल्क इलाज हेतु "जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़" स्थित DEIC को सन्दर्भित (रेफर) किया गया था।
जैनब का निःशुल्क सफलता पूर्वक ऑप्रेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम्भल की RBSK टीम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद सम्भल व जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद संभल के परामर्श तथा डी.ई.आई.सी. प्रबन्धक मनु तेवतिया व डी.ई.आई.सी. प्रबन्धक मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ श्री अनवर सिद्दीकी के सहयोग से करवाया गया। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) द्वारा 0 से लेकर 19 साल तक बच्चों का निःशुल्क इलाज करवाया जाता है। यदि आप भी किसी ऐसे बच्चे को जानते है जो जन्मजात रोगों से पीड़ित है तो कृपया निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की RBSK टीम को अवगत कराने का कष्ट करें अथवा सम्बंधित रोगी को RBSK टीम से मिलने का परामर्श अवश्य दें।