कन्नौज। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के पहले चरण में 54 लोगों को पुरस्कृत किया गया।
रहीश खान\कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने के लिये एक नयी शुरुआत की है। उन्होंने इसके लिये प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानों के प्रेरित करने की रणनीति पर अमल शुरू किया है। इसकी शुरुआत भी उन्होंने स्कूलों से करवायी है। अपनी तरह की इस नयी पहल को आगे बढाने के लिये डीएम ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना भी शुरू की है। योजना के पहले चरण में आज कन्नौज के 54 लोगों को पुरस्कृत किया गया।
कन्नौज के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना की शुरुआत की गयी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने अपने हाथों से प्रधानों, शिक्षको व बीईओ को पुरस्कार दे सम्मानित किया। डीएम ने ने बताया कि गांवो को स्वच्छ करने के लिये स्कूलों से शुरुआत करायी गयी है। क्योंकि यहीं से गुरुजनों के जरिये बच्चों को स्वच्छता की प्रेरणा मिलेगी और वह समाज व गांव को स्वच्छ बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। जिले के 5 प्रधानों, 4 हेड मास्टर व 43 सहायक अध्यापक सहित एक खण्ड शिक्षाधिकारी को डीएम ने पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान डीएम न पुरस्कार न पाने वालों को और अच्छा काम कर आगे होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कार हासिल करने के लिये प्रेरित भी किया।
![]() |
राकेश कुमार मिश्रा (डीएम कन्नौज ) |
डीएम ने स्वच्छता पर विशेष काम करने के लिये पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व अपने शिक्षक पिता के किये गए कामों के बारे में बता मौजूद लोगों को प्रेरित किया। डीएम की इस पहल के बाद जिले के विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर एक होड़ सी मच गयी है। हर कोई अगला पुरस्कार पाने के लिये विद्यालय चमकने में जुट गया है।