बरेली। जश्न एयौमे मुफ्ती ए आज़म 22 जुलाई को, इस्लामिया ग्राउंड में मनाया जाएगा जश्न ए मुफ्ती ए आज़म।
ज़ुबैर खान\बरेली। 133 वा जश्ने मुफ्ती ए आज़म 22जुलाई को इस्लामिया ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा प्रोग्राम के आयोजक नबीरा ए आला हज़रत सिराज रज़ा खान नूरी ने जानकारी देते हुए बताया के दो साल कोरोना की वजह से जश्ने यौमे मुफ्ती ए आज़म का आयोजन नही किया जा सका था इस साल कोरोना की लहर थमने के बाद हर साल की तरह 22 जुलाई बारोज़ जुमा इस्लामिया ग्राउंड बरेली में जश्न यौमे मुफ्ती ए आज़म मनाया जाएगा आगाज़ बाद नमाज़ ए इशा रात 9 बजे से होगा जिसकी सदारत सय्यद सोहेल मिया साहब बिल ग्राम शरीफ़ करेगे सरपरस्ती सय्यद मिन्हाज हाशमी मुंबई की रहेगी।
मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्ती सलीम नूरी साहब,मौलाना फारुक मदनापुरी साहब,मौलाना इमरान बरकाती ,सहित देश के जाने माने उलेमा खिताब करेंगे इस सम्बंध में ख्वाजा कुतुब स्थित पर नबीरा ए आला हज़रत हज़रत सिराज रज़ा खान साहब के निवास पर एक मीटिंग आयोजित की गई जिस में कार्यक्रम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमे मौलाना फैज़ रज़ा खान तहसीनी ,कामिल बेग,सय्यद शरीक बुखारी,सलीम नूरी ,तनीम खान,को शामिल किया गया गया है।