सीतापुर।एमएलसी के प्रयासों से हुआ सक्षम जाब फेयर-2022 का आयोजन।
.......... मेरा प्रयास जरूरतमंद युवाओं को मिले रोजगार-पवन सिंह चौहान
सीतापुर। जनपद के राजकीय आईटीआई खैराबाद के प्रांगण में शनिवार को एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ द्वारा सक्षम जाब फेयर-2022 रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें एम.डी.एफ.सी. फाइनेन्शियल सर्विस प्रा.लि., इनोसोर्स प्रा.लि., जी. फोर एस. शिवांगिनी लाजिस्टिक प्रा.लि., प्रिविलेज प्रा.लि. कैरियर ब्रिजस्किल प्रा.लि. मारूती सुजुकी प्रा.लि. जैसे 28 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि ने सभी जरूरतमंद युवाओं का साक्षात्कार लिया।
![]() |
रोजगार मेले में मौजूद एमएलसी पवन सिंह चौहान। |
इस अवसर पर भाजपा एमएलसी पवन सिंह ने कहा कि सभी जरूरतमंद युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार प्राप्त हो, ऐसा मेरा प्रयास है। यह ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार जाब फेयर का लाभ सीधे जनता तक पहुंचेगा। इस योजना में 18 से 55 साल के महिला व पुरूषों को रोजगार मिलेगा। यह हमारी सरकार की ही देन है कि हम 55 साल के व्यक्ति को भी रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर भारती जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन सिंह, मोनिका आनंद,राहुल श्रीवास्तव, दीपेन्द्र सिंह, अंशुल सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।