शाहजहांपुर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने वृक्षारोपण कर मनाया 115 वां स्थापना दिवस।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रिय कार्यालय का 115वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया। बैंक कर्मियों ने नियामतपुर स्थित फूल सिंह शिक्षा निकेतन विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के सहायक महाप्रवनधक मिहिर कुमार झा ने की। स्थापना दिवस और वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र पाल सिंह यादव रहे। बैंक ने इस अवसर पर विधालय परिसर में 50 पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया।
क्षेत्रीय कार्यालय के सभी स्टाफ के साथ उप क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार झा के निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में दीपक चंद्रा अग्रणी बैंक प्रबंधक , अभिषेक कुमार क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक, कुमार शुभेन्दु क्षेत्रिय विपणन प्रबंधक , प्रियांशु बाथम कार्यालय प्रशासन एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।