शाहजहांपुर। मोबाइल छीनने वाले गिरोह के 03 सदस्य तथा 06 अदद छीने गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व मस्सा सिंह क्षेत्राधिकारी जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष जलालाबाद जयशंकर सिह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र/शराब निर्माण व बिक्री रोकथाम अभियान, रोकथाम जुर्म जरायम के दौरान को थाना जलालाबाद पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान ईदगाह रोड वहद ग्राम गुनारा से 03 अभियुक्त थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर को आला नकब, नाजायज चाकू सहित चोरी/लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 06 अदद छीने गये मोबाइल बरामद हुए। अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह लोग जुआ खेलने व शराब पीने के आदी हैं। अपने शौक पूरा करने के लिये इन लोगों को कुछ न कुछ घटना करनी होती है। ये लोग सुनसान जगहों पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे लोगों के मोबाइल छीन लेते हैं। यह लोग मेले में चोरी/छिनैती का भी काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त कविराज निवासी ग्रा0 कुरारी थाना पचदेवरा जिला हरदोई पूर्व में भी मोबाइल चोरी/छिनैती के मामले में जेल जा चुका है। बरामद हुए चारों मोबाइल फोनों के सम्बन्ध में उनके स्वामियों के सम्बन्ध में सर्विलान्श से जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। इनकी गिरफ्तारी से छिनैती/चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। गिरोह का सरगना रोहित कंजड गिरोह का संचालन करता है, जो मौके से फरार है।