WORLD BiCYCLE DAY (03 जून)
हरदोई। 03 जून को नेहरू युवा केंद्र, हरदोई तथा नामामि गंगे हरदोई के संयुक्त तत्वावधान में नामामि गंगे स्पीरहैड एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा एवं जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र के निर्देशन में विश्व साईकल दिवस के अवसर पर साईकल यात्रा डायट, हरदोई से अमर जवान चौराहा, निरीक्षण भवन चौराहा, पुलिस लाइन के सामने से होते हुए नेहरू युवा केन्द्र ,हरदोई कार्यालय ,जिंदपीर चौराहा तक सम्पन्न कराई जाएगी ।
जिला परियोजना अधिकारी, अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि साईकल यात्रा कर गंगा दूत और स्पीरहैड आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे, स्वतंत्रता सेनानियों के महान विचारों को सम्मान देंगे, राष्ट्रवाद और भाईचारे की भावना को आत्मसात करेंगे। और global warming और अस्वस्थ दिनचर्या जैसी विश्व्यापी समस्याओं से लड़ने के लिए साईकल प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे ।
इसी अवसर पर नदियों, तालाबो और गांवों में बेकार हो चुके कुओं का जीर्णोद्धार करने के तरीकों पर भी स्पीरहैड सदस्यों द्वारा गंगा दूतों को टिप्स दिए जाएंगे।
आई एन ए हरदोई डेस्क