सम्भल। शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को प्रशासन की चेतावनी, शुक्रवार की नमाज से पूर्व प्रशासन ने किया होमवर्क।
......... उपद्रवियों को चिन्हित कर दिया गया है कड़ा संदेश: एसपी
सम्भल। शुक्रवार की नमाज से पूर्व जनपद सम्भल में प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है पुलिस प्रशासन की दो टूक चेतावनी है कि उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है अगर किसी ने भी शहर का माहौल बिगड़ने की कोशिश की उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनपद सम्भल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सम्भल शहर में फ्लैग मार्च किया वहीं उन्होंने पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की फिजा बिगाड़ने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी एसपी ने बताया कि उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ा संदेश दिया गया है।
कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जाती है तो सख्त कदम उठाया जाएगा जिले में धारा 144 लागू है और किसी ने भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान ड्रोन से पूरे शहर भर की निगरानी की गई।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल