गया\बिहार। योग दिवस के अवसर पर बोधगया पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह
प्रमोद कुमार यादव (संवाददाता)
गया\बिहार। योग दिवस के अवसर पर भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया सहित जिले के कई स्थानों पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी मौके पर कार्यक्रम में शरीक होने केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह बोध गया पहुंचे।
मुख्य अतिथि ने प्राचीन बुद्ध मंदिर के प्रांगण में योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सैलानियों सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया और जीवन में योग को अपनाने का प्रण लिया। केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह ने कहा कि आज योग दिवस के अवसर पर सरकार के द्वारा देश के 75 स्थानों पर योग का कार्यक्रम आयोजित है।
केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह
जिसमें बिहार मैं तो नालंदा और बोधगया मैं आयोजित है जिले में योग दिवस के अवसर पर ब्रह्म योगिनी पहाड़ की तलहटी सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।