सम्भल। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
सम्भल। ससुराल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरकर मौत हो गई पुलिस ने शव को पीएम को भेजा है।
![]() |
देवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गुन्नौर |
मामला गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला में शिवपुरी मौहल्ले का है। जहां युवक अपनी ससुराल में आया था। ससुराल पुलिस ने अनुसार शराब के नशे में सोते समय वह छत से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। अलबत्ता युवक के परिवार वाले ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने ही भिड़ गए जैसे तैसे मामला शांत हुआ जिस के बाद पुलिस ने शव को पीएम को भेजा है।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल