नालंदा\बिहार। हाथो में पिस्टल लेकर लहराते का वीडियो वायरल
नालंदा\बिहार। जिले में मामूली से विवाद या शादी व्याह के मौके पर पिस्टल लहराना एक प्रथा सी चल पड़ी है। ताजा वायरल वीडियो का मामला भागन विगहा ओपी थाना क्षेत्र के नवादा पर गांव का बताया जा रहा है जहां रविवार को गली में नाली के निर्माण को लेकर मिट्टी भराई का काम चल रहा था इसी मिट्टी भराई के विवाद को लेकर गांव के ही ओमप्रकाश, सुबोध सूरज समेत डेढ़ दर्जन की संख्या में लोगो ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई जिसमे एक युवक को गोली भी लग गयी।
इसी घटना को वहां पर मौजूद किसी ग्रामीण के द्वारा गोलीबारी व रोड़ेबाजी का वीडियो बनाया गया।वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कानून की परवाह न करते हुए सरेआम छत और गली में पिस्टल लेकर दो लोग घुमते नजर आ रहे है।
फिलहाल इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।यह बात साफ है की यह वायरल वीडियो नवादा पर गांव का ही है।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार