देवबंद। जलभराव व गड्ढों के कारण मुकरबा रोड बना दुर्घटना मार्ग।
......... दशकों से ग्रामीण कर रहे है रोड निर्माण की मांग, राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह से जगी ग्रामीणों की उम्मीद
देवबंद। उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है विकास को पंख लग गये है प्रदेश में विकास को गति देने के लिए सडकों के जाल बिछ रहे है आज उत्तर प्रदेश देश के विकसित राज्यों में श्रेष्ठ राज्य है इसी के चलते आज भी प्रदेश में कई स्थान ऐसे है जहां आम नागरिक की महत्वपूर्ण आवश्यक्ता ग्रामीण आंचल की सडके बदहाल है और उन सडकों पर पडने वाले ग्रामों के ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पडता है ऐसी ही एक सडक नगर देवबंद को दर्जनों ग्रामों से जोडने वाली मुकरबा रोड है।
इस रोड को पिछले एक दशक से क्षेत्र के लोग लोकनिर्माण विभाग का कलंक मान रहे है क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों व इस मार्ग पर बनी कालोनियों के रहने वाले योगी 2 सरकार में लोकनिर्माण विभाग के राज्यमंत्री बने क्षेत्रीय विधायक कुं० ब्रिजेश सिंह से काफी आशावान है कि अब लोकनिर्माण राज्य मंत्री अपने है तो दशकों से जनता के लिए सरदर्द बनी इस सडक का उद्धार अवश्य होगा वर्षा प्रारम्भ होने को है और वर्षा के होते ही यह रोड एक तालाब का रूप लेलेगी इसके बाद इस रोड से निकलना बडा कठिन कार्य हो जायेगा इस सडक में जगह जगह बडे बडे गड्ढों के चलते अक्सर वाहन पलट जाने से आने जाने वाले चोटिल हो जाते है देवबंद हाई-वे से मुकरबे की ओर जारही इस सडक पर मौजूद तमाम व्यापारी दुकानदार तथा ग्रामीण दशकों से इस पीडा को अधिकारियों के सामने रखते आरहे है परन्तु सुनने वाला कोई नही है ।ग्राम मुकरबा निवासी जाने माने कवि बलराज मलिक ने भी दशकों से दयनीय दशा में पडी इस सडक को लेकर दुःख जताया है बलराज मलिक ने राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह से उम्मीद जताई है कि वह इस मार्ग का संज्ञान लेंगे और उद्धार करायेंगे इस सडक को बनाए जाने की मांग क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से करते आरहे है इसी स्थिति में रुड़की रोड से गुरदासपुर, जटोला मार्ग है, जहां सडक में गड्ढे या गड्ढों में सडक है इसका आंकलन करना कठिन है । जटोला दामोदर पुर के प्रधान मोनू कुमार ने कई बार अधिकारियों से मिल कर इस मार्ग को दुरुस्त कराने का अनुरोध किया है।