बरेली। मानवाधिकार एवं सामजिक सुरक्षा प्रहरी तत्बाधान मे कार्यकरता एवं पत्रकार सम्मान का किया गया।
ज़ुबैर खान/बरेली। मिलेनिय होटल निकट डेंटल कॉलेज रुहेलखंड बरेली मानवाधिकार एवं सामजिक सुरक्षा प्रेहरि संघटन के मुख्य अथिति राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि रामबाबू गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत के द्वारा की गयी। कार्यक्रम संचालक आशीफ अली ब विपलव गौरव के द्वारा हुई। कार्यक्रम मे पूरी सहभागीता डॉक्टर इंद्रजीत सिंह एवं भाजपा श्रमिक संघ के प्रदेश मंत्री संजय वर्मा की रही।
कार्यक्रम मे ब्रजेश सिंह सभी को कहा आप स्वतंत्र रूप से जीवन यापन करे और प्रसाशन का पूरी तरह सहयोग करे जब हम लोग गरीबो की मदद करेंगे तब हम समझ लेंगे की हमारा संघठन मजबूत हो चुका है भारतीय जनता पार्टी एक अच्छी पार्टी है योगी निष्पक्ष होकर गरीबो के साथ है।