कानपुर। सेंट्रल-झकरकटी-ट्रांसपोर्ट नगर’ भूमिगत सेक्शन का निर्माण आज से शुरू; प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने झकरकटी से किया शुभारंभ।
........... झकरकटी में डायफ़्राम वॉल (डी-वॉल) के काम के साथ हुई स्टेशन के निर्माण की शुरुआत
कानपुर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव की उपस्थिति में कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाले 3 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन के निर्माण कार्यों का शुभारंभ हुआ। इस सेक्शन के अंतर्गत तीन मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होना है; कानपुर सेंट्रल, झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर। आज सुबह लगभग, झकरकटी पहुँचने के बाद, कुमार केशव ने पूजा की और इसके बाद डी-वॉल के पैनल को ज़मीन के अंदर 19 फ़ीट गहराई तक लोअर करने (डालना) की प्रक्रिया शुरू हुई।
इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई हुए कुमार केशव ने कहा, ‘’झकरकटी मेट्रो स्टेशन के निर्माण की शुरुआत के साथ आज से कानपुर सेंट्रल और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाले भूमिगत सेक्शन के निर्माण कार्यों की शुरुआत हुई है। यूपीएमआरसी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये तीनों ही मेट्रो स्टेशन, शहर के बीचों-बीच और प्रमुख इलाक़ों में तैयार होने हैं। चुन्नीगंज से नयागंज के बीच 4 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन का निर्माण कार्य भी जारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि यूपीएमआरसी की टीम ने प्राथमिक सेक्शन के निर्माण के दौरान जिस समर्पण और लगन का परिचय दिया, आगे भी उसी प्रतिबद्धता के साथ भूमिगत सेक्शन के कार्य को भी निर्धारित अवधि के अंदर सुनियोजित ढंग से पूरा करने में सफल होगी।”
वर्तमान में पहले कॉरिडोर (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी-मोतीझील) पर कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं जारी हैं। मोतीझील के आगे लगातार 7 मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं, जिनका निर्माण दो चरणों में होना है। पहले चरण में चुन्नीगंज से नयागंज के बीच भूमिगत सेक्शन का निर्माण पहले से जारी है और दूसरे चरण के तहत कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच भूमिगत सेक्शन का निर्माण आज से शुरू हो गया है। इसके आगे, 23 किमी. लंबे पहले कॉरिडोर के अंतर्गत, बारादेवी से नौबस्ता के बीच 5 किमी. लंबे उपरिगामी (एलिवेटेड) सेक्शन का निर्माण होना है।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर