कासगंज। जीआरपी ने दबोचे बीस - बीस हजार के दो इनामी बदमाश।
............ गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे दोनों अपराधी, पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
कासगंज। जिले की जीआरपी पुलिस को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है, यह दोनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे। पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा द्वारा दोनो बदमाशों के ऊपर बीस बीस हजार का इनाम घोषित किया जा चुका था, गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेजा है।
क्षेत्राधिकारी जीआरपी द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि दो शातिर अपराधी राजकुमार यादव व सोनू यादव निवासी गांव गड़ाई थाना जलेसर जनपद एटा के रहने वाले हैं, जिन पर लूट और चोरी के मामले दर्ज होने के साथ साथ गिरोह अधिनियम में मुकद्दमा दर्ज है। गैंगस्टर का मुकद्दमा दर्ज होने के बाद से ही उक्त दोनों आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे, जिसके कारण एसपी द्वारा उक्त दोनों शातिर बदमाशों पर बीस बीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को नदरई रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है,आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
अतुल यादव (रवि)
Initiate News Agency (INA), कासगंज