बलिया। अमिताभ ठाकुर का बलिया के लोगों से अनुरोध।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी/बलिया। रविवार को बलिया से लोक सभा चुनाव 2024 लड़ने की घोषणा करने वाले अमिताभ ठाकुर ने आज एक विडियो सन्देश के माध्यम से बलिया के लोगों से कहा कि उन्होंने पर्याप्त साधन, संसाधन तथा अन्य व्यवस्था के नहीं होने के बाद भी बलिया से चुनाव लड़ने की घोषणा की है किन्तु उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अपने समर्पण एवं निष्ठा से वे बलिया की जनता का विश्वास जीतेंगे तथा उन्हें इनका पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल तथा व्हाट्सएप नंबर 9415534526 तथा ईमेल amitabhthakurlko@gmail.com भी लोगों से साझा करते हुए कहा कि वे इन संपर्क माध्यमों पर हमेशा उपलब्ध हैं तथा उनसे इन संपर्क माध्यम पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।
अमिताभ ठाकुर बाइट ( व्हाट्सएप द्वारा प्राप्त)
अमिताभ ने नव गठित राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने बलिया को उसकी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण चुने जाने की बात कही है।