वाराणसी। बैखलाए और घबराए हुए हैं अखिलेश : केशव प्रसाद मौर्य
........... प्रदेश की शांति भंग करने वालों को दी चेतावनी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे। रोहनिया स्थित भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यालय में आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। वहीं आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट जीतने की बात कही।
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के निलंबन को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते हैं। भाजपा नेतृत्व को जो निर्णय लेना था वह ले चुका है। भाजपा एक राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार चुनाव जीत रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगातार हार से अखिलेश यादव बैखलाए और घबराए हुए हैं। वो भविष्य की राजनीति तलाश रहे हैं लेकिन उनको 25 साल तक कामयाबी नहीं मिलेगी। आजमगढ़ और रामपुर लोसकभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। केशव प्रसाद मौर्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो कानून को अपने हाथ में लेगा और प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा उससे कानून सख्ती से निपटेगा। कानपुर घटना के बाद शहरे काजी हाजी अब्दुल के बयान के बारे में पूछने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर किसी के बयानों पर सरकार की प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं होती। ज्ञानवापी में सर्वे का आदेश देने वाले जज को धमकी मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि धमकी की बात होगी तो सुरक्षा की चिंता की जाएगी। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आह्वान किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सर्किट हाउस में ग्राम विकास एवं सम्रग ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होना था। लेकिन बैठक स्थगित कर दी गई।
Initiate News Agency (INA), वाराणसी