नालंदा\बिहार। तमंचे पर डिस्को, शादी समारोह में हथियार के साथ वार बालाओं के थिरकते युवक का वीडियो वायरल ....
नालंदा\बिहार। अबैध हथियार के साथ वार बालाओं के साथ ठुमके लगाते युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है । इसी कड़ी में बेन थाना इलाके के एक शादी समारोह में हथियार के साथ बार बालाओं के ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
वीडियो बेन प्रखंड के मैजरा गांव का बताया जा रहा है। जहां तीन दिन पूर्व दिनेश पासवान के यहां शादी समारोह का आयोजन था । शादी समारोह में बार बालाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी।
इसी दौरान गांव के एक युवक जिसका नाम पंकज कुमार है। खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए हथियार के साथ बार बालाओं के साथ ठुमके लगाता दिख रहा है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो उन्हें प्राप्त, जांच के लिए थाना अध्यक्ष को दिया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार