कासगंज। देरी से आने का कारण पूछा तो बगलें झांकने लगे योगी के मंत्री।
कासगंज। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने अधीनस्थों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्मठता, ईमानदारी और समय के सदुपयोग का कितना ही पाठ पढ़ाएं लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों को तो छोड़िए उनकी कैबिनेट ही उनके आदेशों को गंभीरता से नहीं लेती। आम जनमानस और अधिकारियों को समय पर आने की नसीहत देने वाले मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को उनके ही मंत्री सिरे से नकार देते हैं और बाबा के वजूद को खुली चुनौती दे देते हैं।
दरअसल कासगंज में आज शनिवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा का दौरा था, जहां उन्हें मंडी समिति स्थित गौशाला और काली नदी पर बन रहे एसपीटी प्लांट का निरीक्षण करना था। कासगंज के सूचना विभाग द्वारा पत्रकारों को जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार मंत्री जी को सुबह 10 बजे एसपीटी प्लांट का निरीक्षण कर पड़ोसी जनपद एटा निकलना था लेकिन ए. के. शर्मा तय समय से साढ़े चार घंटे की देरी से गौशाला पहुंचे, इस संबंध में जब INA रिपोर्टर अतुल यादव ने मंत्री जी से देरी से आने का कारण पूछा तो कैमरे के सामने ही बगलें झांकने लगे और बिना जवाब दिए गाड़ी में बैठ एसपीटी प्लांट के निरीक्षण को निकल गए ।
अतुल यादव (रवि)
Initiate News Agency (INA), कासगंज