नालंदा\बिहार। सड़क हादसे में दो की मौत
नालंदा\बिहार। नालंदा में नहीं थम रहा रफ़्तार का कहर देखने को मिला हैए जहां ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौक़े पर मौत हो गयी। जबकि एक ज़ख्मी गंभीर हालात में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। घटना चंडी थाना क्षेत्र धर्मपुर गांव के समीप का है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक गांव की ओर लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया।
![]() |
मृतक के परिजन |
जिससे एक की घटना स्थल पर जबकि दूसरे की इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में मौत हुई है।घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर विरोध किया। वहीं ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौक़े से फरार होने में सफ़ल रहा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम छुड़ाया और आरोपी ट्रक पर कारवाई का भरोसा दिया है. वहीं, दूसरी घटना राजगीर थाना कुंड की है। जहां एक युवक की नहाने के दौरान मौत हो गई. जिसकी सूचना वहां मौजूद एक महिला ने दी. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉ. ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार