देवबंद। प्रशासन और पालिका की टीम ने फ्लाईओवर के नीचे से अतिक्रमण हटवाया।
देवबंद: नगर में चलाया जा रहा अतिक्रमण अभियान बुधवार को भी जारी रहा। प्रशासन और पालिका की टीम ने फ्लाईओवर के नीचे से अतिक्रमण हटवाया। साथ ही कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। इस दौरान लोगों में अफरा तफरी मची रही।बुधवार को प्रशासन व पालिका की टीम ने एसडीएम कार्यालय के सामने से लेकर गुज्जरवाड़ा तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने फ्लाईओवर के नीचे से पूर्व में हटाया गया अतिक्रमण पुनः पाए जाने पर दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया।
![]() |
नगर में अतिक्रमण हटाते हुए |
सड़क के दोनों और से भी अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी अगर फिर से अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। प्लास्टिक पॉलीथीन मिलने पर कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए। प्रशासन की कार्रवाई से लोगों में अफरा तफरी मची रही। इस दौरान पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विकास चैधरी, पोपिन कुमार, सुंदरलाल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद