सीतापुर। अग्निपथ योजना का युवाओं ने प्रदर्शन कर किया विरोध।
सीतापुर। भारतीय सेना में अग्निवीर योजना को वापस लिये जाने की युवाओं ने की मांग भारतीय सेना के तीनों सेनाओं में सीधी भर्ती खत्म करके भारत सरकार के द्वारा जल सेना, थल सेना, वायु सेना में 4 साल की पोस्ट पर सेना में अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी, जिसका नाम भारत सरकार के द्वारा अग्नीपथ योजना रखा गया है। भारत सरकार की इस फैसले के बाद पूरे देश में सेना में भर्ती होने वाले हैं। अभ्यार्थी जो जी जान एवं लगन से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों के अंदर आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का विरोध पूरे देश में युवाओं द्वारा किया जा रहा है एवं पूर्व की भांति सेना में भर्ती किए जाने की मांग युवाओं द्वारा की जा रही है।
![]() |
विरोध प्रदर्शन करते युवा |
उसी के विरोध प्रदर्शन में जनपद के आरएमपी महाविद्यालय के प्रांगण में सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे नव युवकों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित ज्ञापन एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जिसमें अभ्यर्थियों के द्वारा रक्षा मंत्री से अपनी बात रखते हुए मांग की गई की सेना की तैयारी करने वाले युवाओं की ओर से धरना प्रदर्शन करके जिसमें हम सभी तैयारी कर रहे युवा अपनी बात को सरकार तक शान्तीपूर्ण पूर्ण से पहुॅचाने का प्रयास किया जाना है। आपमें हम सभी युवाओं की यह मांग है कि हम कई वर्षाे से सेना में जाने के लिए प्रयास कर रहे है, लेकिन इस अग्निपथ योजना द्वारा हमारे कई युवाओं का मनोबल टूट गया है जिससे हमारे कई युवा साथी आत्महत्या का प्रयास तक कर चुके है व कई अपनी जान दे चुके है। आपसे हम सभी युवाओं का निवेदन है कि आप इस अग्निपथ योजना को वापस ले और भूतपूर्व भर्ती प्रक्रिया को लागू करे। अन्यथा की स्थित में हम कई युवा इस धरना पर बैठकर इस अग्नीपथ योजना के विरोध में एक बडे स्तर पर घरना प्रदर्शन कर विरोध करेगे। इस अवसर पर आलोक अवस्थी, शिवा पाल, शिवम वर्मा आदि सैकड़ों सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी मौजूद रहे।
Initiate News Agency (INA), सीतापुर