कानपुर नगर। बाबा के बुलडोजर का नहीं है कोई ख़ौफ़
कानपुर नगर। शहर में कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एक्शन मोड में आ चुके हैं रोजाना दर्जनों अवैध निर्माण सील करने के साथ-साथ कुछ पर केडीए का बुलडोजर भी चलाया गया है।वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण के जोन एक स्थित ग्वालटोली मकबरा में नियम कानून को ताक पर रखकर एक व्यक्ति द्वारा बहुमंजिला इमारत तान दी गई है मामले में उच्च अधिकारियों समेत शासन प्रशासन तक इस मामले में शिकायत की जा चुकी है लेकिन अवैध निर्माण अपनी गति से चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन स्थित 11/134 ग्वालटोली मकबरा में वक्फ की जमीन पर सफदर हुसैन,अब्दुल बरकात,रईस आलम,ज़हूर आलम व सईद आलम पुत्र साबिर हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर बहुमंजिली अवैध इमारत तान दी गई है, इस अवैध इमारत के संबंध में पूर्व में ही सभी उच्च अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्रवाई के लिए लिखा गया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अवैध निर्माण होने से नहीं रोका जिसका नतीजा यह हुआ कि वर्तमान समय में बहु मंजिली इमारत तैयार हो गई है और अभी भी इस इमारत में निर्माण कार्य चल रहा है,वही जब हसनैन असगर मुतावल्ली से इस बारे जानकारी करी तो उनका कहना है कि हमने कई बार काम रुकवाने की कोशिश करी मगर बिल्डिंग बनाने वाले दबंग किस्म के लोग हैं जिससे वह नहीं माने तब इनकी शिकायत हमने ग्वालटोली थाने में और शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में करी जिसके बाद आदेश जारी किए गए मगर काम लगातार जारी है एक बिल्डिंग आनन-फानन में फिनिशिंग कर के लोग उसमें रहने भी लगे और दूसरी बहुमंजिला इमारत में काम जारी है।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर